वोटिंग में दिखा पुरानी पेंशन का दर्द
पोस्टल बैलेट मतों में भाजपा से बहुत अधिक पीछे नही रहा महागठबंधन
PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव की वोटिंग में कर्मचारियों का दर्द छलक ही गया. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को नजरअंदाज किये जाने को लेकर उपजी भड़ास उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देकर निकाली. कुछ कर्मचारियों ने नोटा में वोट देकर अपनी तटस्थता भी जाहिर की. इलाहाबाद लोकसभा में पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए कुल मतों का 45 फीसदी भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी को मिला. महागठबंधन के राजेंद्र पटेल को 31 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. 2738 पोस्टल बैलेट से कुल पड़े वोट 1250 भाजपा को मिले वोट 851 महागठबंधन को मिले वोट 101 कांग्रेस को मिले वोट 15 फूलपुर में भी दिखाए तेवरपोस्टल वोटिंग में फूलपुर सीट पर भाजपा को अच्छा रिस्पांस मिला. यहां महागठबंधन को 29 फीसदी वोट मिले. भाजपा को 48 फीसदी मत हासिल हुए. नोटा को 20 कर्मचारियों ने पसंद किया.
4751 पोस्टल बैलेट से कुल पड़े वोट 2303 भाजपा को मिले वोट 1415 महागठबंधन को मिले वोट 144 कांग्रेस को मिले वोट 20 नोटा