नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के मंत्रियों की पृष्ठभूमि पर एक नज़र.
अरूण जेटली- अरूण जेटली भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. वर्तमान में वे राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं. राजग की सरकार में वे केंद्रीय न्याय मंत्री रह चुके हैं. वो दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे. जेटली लंबे समय तक पार्टी के प्रवक्ता भी रहे हैं.सुषमा स्वराज- भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज पंद्रहवीं लोकसभा में विपक्ष की नेता रही हैं. इससे पहले वे केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं. उन्होंने जयप्रकाश नारायण आंदोलन से अपनी राजनीति कैरियर की शुरूआत की थीं.
रामविलास पासवान- रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं वे संयुक्त प्रगतिशिल गठबंधन और राजग की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वे भारत में दलित राजनीति के प्रमुख नेता हैं. साल 2000 में उन्होंने जनता दल (यू) से अलग होकर लोजपा का गठन किया.
हरसिमरत कौर- शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पूत्रवधू हरसिमरत कौर भटिंडा से सांसद है. उनके पति सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप-मुख्यमंत्री है.
अनंत कुमार- कर्नाटक के बैंगलोर दक्षिण से भाजपा की टिकट पर जीत कर आए हैं अनंत कुमार. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार नंदन निलकेणी को हराया हैं. अनंत कुमार बैंगलोर दक्षिण से लगातार छठी बार सांसद बने हैं. वो राजग सरकार में वे केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
उमा भारती- उमा भारती उत्तर प्रदेश के झांसी से सांसद चुनी गई हैं. वाजपेयी सरकार में वे मंत्री रह चुकी हैं. वे मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं.
मेनका गांधी-मेनका गांधी पूर्व में पर्यावरण मंत्री रह चुकी हैं. मेनका दिवंगत संजय गांधी की पत्नी हैं और पशुओं के लिए उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया है.
राधामोहन सिंह- राधामोहन सिंह बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. इस बार वे पूर्वी चंपारण से सांसद चुन कर आए हैं. वे पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं.
Posted By: Satyendra Kumar Singh