दो पलों के लिए पोप फ्रांसिस से मिली एंजेलिना जॉली
वेटिकन सिटी में जॉली
कैथोलिक चर्च के सबसे बड़े गुरू पोप फ्रांसिस ने एंजेलिना जॉली को उनकी फिल्म 'अनब्रोकेन' को वेटिकन सिटी की पॉलिटिकल एकेडमी ऑफ साइंसेज में दिखाने के लिए इनवाइट किया था. गौरतलब है कि 'अनब्रोकेन' फिल्म एक ऐसे ओलंपिक ट्रेक एथलीट की कहानी है जो वर्ल्डवार 2 के दौरान जापानी सेना के द्वारा कैद कर लिया जाता है. जॉली ने कहा, वेटिकन सिटी में फिल्म दिखाना उनके लिए एक सम्मान की तरह है. इसके साथ ही यह लुईस जेंपेरिनी की कहानी के प्रति एक श्रद्धांजली है. लुईस की कहानी बल-पौरुष और माफ कर देने का बेजोड़ नमूना है.
पोप से हूई मुलाकात
वेटिकन सिटी में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एंजेलिना जॉली एक स्मॉल डेलिगेशन के साथ मौजूद थीं. इस डेलिगेशन ने फिल्म को काफी प्रभावपूर्ण बताया. हालांकि पॉप फ्रांसिस इस फिल्म को नहीं देख पाए. लेकिन इसके बाद जॉली की पोप फ्रांसिस से मुलाकात हुई. इस ट्रिप पर जॉली अपने साथ दो बड़ी बेटियों जहारा और शिलॉह को साथ लाई हैं. गौरतलब है कि कल दोनों को लॉकल टॉय शॉप पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है. जॉली के पति ब्रेड पिट भी इस ट्रिप पर आने वाले थे लेकिन आखिरी मूमेंट पर पिट को अपना प्रोग्राम केंसल करना पड़ा.
Hindi News from Hollywood News Desk