समलैंगिकों और गर्भपात के खिलाफ चर्च की बयानबाजी हमेशा चर्चा में रहती है. इन पर विवाद भी होता रहता है. अब चर्च की बेवजह बयानबाजी पर रोमन कैथोलिक चर्च के मुखिया ने मुंह खोला है. पढ़िए क्या कहना है पोप फ्रांसिस का...
नैतिक शिक्षा का केंद्र नहीं बनाएंसमलैंगिकों और गर्भपात के खिलाफ रोमन कैथोलिक चर्च की बयानबाजी से पोप फ्रांसिस खफा हैं. उन्होंने कहा है कि चर्च को कुछ खास लोगों की तरफ केंद्रित, दकियानूसी और बेवजह की नैतिक शिक्षा का केंद्र नहीं बनने देना चाहिए. गर्भपात और समलैंगिकों के बारे में हमेशा बयानबाजी ठीक नहीं है.भगवान का निर्णय उन पर भी छोड़ेंपोप फ्रांसिस ने कहा कि चर्च का बेटा होने के नाते उसकी शिक्षाएं उनके दिलोदिमाग में बसी हैं. हालांकि, अब हमें इन्हें बड़े परिदृश्य में देखना होगा. उन्होंने पूछा कि जब ईश्वर समलैंगिक की ओर देखते होंगे तो वे उससे नफरत करेंगे या प्यार. ईश्वर क्या करेंगे यह निर्णय हमें उन पर ही छोड़ देना चाहिए. मैं यह तय करने वाला नहीं हूं.
Posted By: Satyendra Kumar Singh