Poonam Pandey Is Alive: जिंदा हैं पूनम पांडे, जानें क्यों एक्ट्रेस ने खुद फैलाई अपनी मौत की अफवाह
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Poonam Pandey: पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर तरफ सनसनी मचा दी थीं। लेकिन इससे भी ज्यादा सनसनी इस बात से मच गई की पूनम अभी जिंदा है। जी हां, पूनम ने खुद अपनी मौत की अफवाह फैलाई थी। और खुद ही सबके सामने आकर उन्होंने खुद के जिंदा होने की बात कही है। शुक्रवार 2 फरवरी को इस खबर को उनकी टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसके बाद ये खबर चुटकियों में वायरल हो गई। पोस्ट के मुताबिक, 32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह गई है। हालांकि, ये सब सिर्फ और सिर्फ एक झूठ था, जिसने हर किसी को झकझोरकर रख दिया था।
View this post on Instagram A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)सामने आए पूनम के लेटेस्ट अलाइव वीडियो
एक तरफ जहां हर कोई इस पूनम की मौत की खबर से सदमे था। वहीं कुछ लोगों को ये पब्लिसिटी स्टंट लग रहा था। अब अचानक से पूनम पांडे अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आई और जिसके बाद वो अपने बैक टू बैक वीडियो पोस्ट कर रही हैं। इसके अलावा पूनम ने इस अफवाह फैलाने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा, 'सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन इससे कई महिलाओं की जान जा चुकी है, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचाव किया जा सकता है। एचपीवी वैक्सीन और शुरुआती स्टेज में डिटेक्शन टेस्ट लेने पर उससे बचाव किया जा सकता है। इस डिजीज से किसी की जान न जाए, इससे बचाव का उपाय हमारे पास है।'
वहीं दूसरे वीडियो में पूनम अपने फैंस से इस अफवाह के लिए माफी मांगती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई। हालांकि अब हर कोई पूनम को सोशल मीडिया पर भर भर कर बातें सुना रहा है। इसी के साथ उनपर लीगल एक्शन लेने की मांग भी की जा रही है। View this post on Instagram A post shared by HAUTERRFLY | A Fork Media Group Co. (@hauterrfly)