अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने कहा, फरवरी के अंत तक एशिया में ही कहीं ट्रंप और किम की हो सकती है दूसरी मुलाकात
वाशिंगटन (रॉयटर्स)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बीच फरवरी के अंत में एशिया के ही किसी शहर में आयोजित होने वाले अगले शिखर सम्मेलन की तैयारी करने के लिए एक टीम भेज रहे हैं। फॉक्स न्यूज चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में पोंपियो ने कहा कि दोनों नेता दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए सहमत हुए थे, फरवरी के अंत में दोनों के बीच वार्ता आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम इस वार्ता को एशिया के ही किसी शहर में आयोजित करेंगे। मैं इसकी तैयारी के लिए एक टीम भेज रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि इस वार्ता से दोनों देशों को बहुत कुछ हासिल होगा।'
जगह का नाम नहीं बताया
हालांकि पोंपियो ने अभी शिखर सम्मेलन की जगह का नाम नहीं बताया। अधिकारियों और राजनयिकों ने दो सप्ताह पहले कहा था कि वियतनाम इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर कर रहा है और दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि हनोई किम को अपने देश में रेसीव करने की तैयारी भी शुरू कर चुका है। इस मामले में वियतनाम का कहना है कि पिछले हफ्ते तक ट्रंप और किम के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए किसी भी समय या स्थल के बारे में सूचित नहीं किया गया था लेकिन वे इस तरह की बैठक कराने की क्षमता रखते हैं।
पिछले साल जून में हुई थी दोनों नेताओं की मुलाकात
गौरतलब है कि सिंगापुर में किम और ट्रंप के बीच पहली ऐतिहासिक वार्ता जून में हुई थी। इस वार्ता के बाद उत्तर कोरिया परमाणु हथियार नष्ट करने के लिए राजी हो गया था। किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई, तो वहीं बदले में अमेरिका ने भी प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी थी। हालांकि, दोनों देश बैठक के दौरान किये गए अपने वादे को अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं।