सरकार ने रेलवे को बीमार कर दिया: लालू यादव
प्रधानमंत्री मोदी ने कि जमकर तारीफसुरेश प्रभु के रेलवे बजट को सुनकर प्रधानमंत्री ने उनको बधाई दी और साथ ही खूब तारीफ भी की। उनका कहना था कि ये बजट रेलवे का कायापलट करने में बहुत अहम भूमिका निभाएगा और पैसेंजरों की ज्यादातर मुश्किलों को सुलझाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस रेल बजट से देश के नवनिर्माण में बहुत हद तक मदद मिलेगी और रेलवे में सुधार की गति भी तेज हो जाएगी।
रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व रेल मंत्री और लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बजट को पूरी तरह से चुनावी बजट बताया। उन्होंने कहा कि यात्री किराया नहीं बढ़ाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी इस साल का पांच राज्यों में होने वाले चुनाव। खड़गे ने ये भी कहा कि ये बजट कुछ खास नहीं है और इसमें कोई भी बात नई नहीं है।विकासशील है ये रेल बजट
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि मुंबई के लिए एलिवेटिड कोरिडोर का प्रस्ताव अब मुंबई के लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि इसकी मांग मुंबई के लोग काफी लंबे समय से कर रहे थे। वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बजट बहुत ही विकासपरक बजट है। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान रेल मंत्री ने बुनियादी ढांचे पर दिया है जो मौजूदा परिस्थिति को और बेहतर करेगा।