251 रुपये में मोबाइल देने का दावा करने वाली रिगिंग बेल्स कंपनी मुसीबतों में घिरती जा रही है। कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। नोएडा में यह मामला भाजपा सांसद की शिकायत के बाद दर्ज हुआ है।


खाते सीज करने की मांग देश में सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली रिगिंग बेल्स कंपनी पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भाजपा सांसद डॉ. किरीट सोमैया की शिकायत पर रिगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नोएडा की फेज तीन कोतवाली में 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं भाजपा सांसद डॉ. किरीट सोमैया इस कंपनी के सारे खातों को सीज करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कंपनी ने देश की जनता को बेवकूफ बनाया है। उसने एक बड़ी संख्या में देश के नागरिकों के बीच भ्रामक प्रचार किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने 251 रुपये में मोबाइल देने का प्रचार कर जनता से पैसे हड़पे हैं।जनता के साथ धोखा
हालांकि रिगिंग बेल्स कंपनी की प्रवक्ता वृंदा माथुर ने एफआईआर दर्ज होने के मामले से इंकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। बताते चलें कि अभी हाल ही में भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार में कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रुपये का फोन पेश किया था। यह स्मार्टफोन दुनिया में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा था। जिससे सस्ते फोन के लालच में 18 फरवरी को कई लाख लोगों ने ऑन लाइन राशि जमा करवा कर फोन बुक भी करवा दिया था। इस दौरान कई बार साइट भी क्रैश हुई। ऐसे में बाद में कंपनी द्वारा कोई स्पष्ट बयान न होने से लोगों के साथ धोखा होने की बात भी कही गई। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि हैंडसेट को सरकार सब्सिडी नहीं प्रदान कर रही है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra