भारतीय पुलिस तो हर फेस्टिवल में सिर्फ मुस्तैदी ही दिखाती है! लंदन पुलिस ने दिखाया माइकल जैक्सन वाला डांस
ऐसा है कि लंदन में हर साल की तरह नॉटिंग हिल कार्निवाल चल रहा है। साल 1966 से हर साल दो दिनों के लिए होने वाले इस कार्निवाल में ब्रिटेन ही नहीं पूरे यूरोप से लोग तफरी करने आते हैं। जब इवेंट इतना बड़ा है तो वहां सुरक्षा के लिए लंदन पुलिस सर्विस के सैकड़ों जवान भी तैनात थे। अब वहां की पुलिस पर अपने यहां जैसा प्रेशर और वर्किंग गाइडलाइन तो है नहीं। फिर क्या था कार्निवाल के धूम धड़ाके से जोश मे आए एक पुलिस वाले पर मानो माइकन जैक्सन की आत्मा आ गई। फिर तो उसने ऐसा झनझनाता रॉकिंग डांस किया कि पब्लिक बाकी तमाशा भूलकर इस पुलिस मैन का डांस देखने और रिकॉर्ड करने में ही जुट गई।
अब एक पुलिसमैन डीजे की धुन पर फड़फड़ाता फिरे और बाकी उसका वीडियो बनाकर उसे सस्पेंड कराने की सेाचते रहें। ऐसी इंडियन सोच तो उनमें थी नहीं। फिर तो पुलिस के कई जवान डांसिंग स्टार बन गए। पब्लिक को भी पुलिस जवानों का ऐसा डांस देखने का सौभाग्य शायद पहली बार मिला था। तो लोगों ने देर तक इन जवानों का डांस देखा और वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। चलिए इसी बहाने हम लोगों को भी पुलिस का बेहतरीन डांस देखने को मिला, वर्ना अपने यहां तो वर्दी पहनने के बाद पुलिस को इंसान ही नहीं समझा जाता।
हम पत्तल को देहाती प्लेट बता रहे थे और ये जर्मनी वाले वही बेचकर झमाझम कमाई कर रहे हैंइन जवानों का रॉकिंग डांस देखने के बाद एक नजारा इस कार्निवाल का भी एक नजारा देख लीजिए। वैसे इस इवेंट को देखकर कुछ लोग इसे ब्राजील कार्निवाल समझने की गलती जरूर करेंगे।