लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लाइव शोज के जरिए सेलिब्रिटीज कर रही हैं इंटरटेन
मुंबई मिडडे। लॉकडाउन में लोगों को उनके घरों में एंटरटेन करने के लिए कंपनियां सोशल मीडिया पर कई लाइव सोज ले कर आ रही हैं। कोरोनावायरस के इंफेक्शन को रोकने और और लोगों को घरों में भी उनके पसंद के शोज इंज्वॉय करने का मौका देने के लिए हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ये ट्रेंड तेजी से पाप्युलर हो रहा है।
सिर्फ म्यूजिक ही नहींइन लाइव शोज की खास बात ये है कि इनमें सिर्फ मयूजिक ही नहीं बल्कि और भी कई तरह के प्रोग्राम्स का ताना बाना बुना गया है। जिसमें स्टैंडअप कॉमेडी से लेकर पोयट्री रिसाइट करने तक सभी कुछ शामिल है। साथ में डिफरेंट म्यूजिक बैंडस के शोज तो हैं हीं पर कुछ अलग अंदाज में। इस प्रोग्राम में थियेटर राउंड भी है जिसमें कुणाल रॉय कपूर, सुचित्रा पिल्ली और लवलीन मिश्रा जैसे फेमस सेल्ब्स शामिल हैं।सेलिब्रिटीज सुना रहे हैं पोयट्री और मूवी सॉन्ग्स
हाल ही में एक ऑर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी के हवाले से मिडडे ने बताया कि Live at HQ प्रोग्राम के तहत वे लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे, एक्टर अरुणोदय सिंह, और एक्टर आदिल हुसैन जैसी सेलिब्रिटीज का पोयट्री रिसाइटेशन का प्रोग्राम इंस्टाग्राम पर लाइव कर रहे हैं। जिसमें ये सभी सेलेब्स अपनी कवितायें या फिल्मी गाने परफार्म करते हैं और साथ में लाइव ऑडियंस से इन्ट्रैक्ट भी करते हैं। ऐसे में जो लोग कुछ डिफरेंट इंज्वॉय करना चाहते हैं तो उनको ऐसा करने का मौका मिलता है। आदिल हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट भी शेयर की है।
View this post on InstagramA post shared by Adil Hussain (@_adilhussain) on Apr 2, 2020 at 8:00am PDTप्रतीक कुहड़ और वीरदास ने भी दी प्रस्तुति इस शो को प्रेजेंट कर रही बिग बैड वुल्फ की आर्टिस्ट मैनेजर यामा सेठ ने मिड डे को बताया कि इससे पहले वे प्रतीक कुहड़ और वीरदास जैसे आर्टिस्ट के साथ भी ये कार्यक्रम कर चुके हैं और उनका शो काफी पसंद किया गया था जहां प्रतीक के शो में 17,000 लोग शामिल हुए वहीं वीरदास का शो भी कुछ टैक्निकल दिक्कतों के बावजूद काफी हिट रहा। ये शो हर रोज रात 9 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव होता है और अभी 12 अप्रैल तक जारी रहेगा और कुब्रा सैत, दानिश हुसैन, दानिश सैत, हुसैन हैद्री और हरनीध कौर जैसे सेलिब्रिटीज परफार्म करेंगे।