आज दोपहर 12 बजे नया स्मार्टफोन Poco X2 लॉन्च हो गया है। कंपनी ने पोको एक्स 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे जानकारी दे दी है। तो आइये इससे जुड़ी सभी जरुरी चीजों के बारे में जानें।

कानपुर। पोको ने 4 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco X2 लॉन्च इवेंट 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। इस फोन की कीमत क्या होगी और कहां से इसे बेहतर ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है, आइये इस पर एक नजर डालें...

शानदार ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलबध होगा फोन

यह स्मार्टफोन 11 फरवरी को पहली बार 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। Poco X2 का 6जीबी रैम+ 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसके 6जीबी रैम+ 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये व 19,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन अटलांटिस ब्लू, फीनिक्स रेड और मैट्रिक्स बैंगनी कलर कलर ऑप्शन में आएंगे। कंपनी ने कहा है कि आप ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं.

गैलेक्सी नोट 10 लाइट के खास फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 730 जी चिपसेट पर आधारित है। फटॉग्रफी के लिहाज यह फोन बहुत जबरदस्त है, Poco X2 में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं। फोन के रियर में 4 कैमरे हैं और उसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसमें Sony IMX686 का सेंसर है। इसके अलावा, रियर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। इसके अलावा, फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है ताकि लंबे समय यह चल सके।

Posted By: Mukul Kumar