पीएनबी के मैस्ट्रो डेबिट कार्ड इस महीने हो जाएंगे बंद
Agency: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मैस्ट्रो डेबिट कार्ड धारकों के कार्ड इस महीने के अंत तक ब्लॉक हो जाएंगे अगर वे इसके बदले ईएमवी चिप वाला सुरक्षित कार्ड बैंक से नहीं लेते हैं। पीएनबी इस कार्ड के रिप्लेसमेंट के लिए अपने ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगा और ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला सुरक्षित कार्ड नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। डेबिट कार्ड का यह रिप्लेसमेंट 2015 में जारी आरबीआई की एडवाइजरी के अनुरूप किया जा रहा है जिसमें सभी बैंकों से कहा गया था कि वे डेबिट-क्रेडिट कार्ड में ज्यादा सुरक्षित ईएमवी चिप का इस्तेमाल करें।
ग्राहकों को भेजे पत्र में पीएनबी ने कहा है कि अगर आपके पास मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है तो पीएनबी की शाखा से इसे नि:शुल्क नए ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड से रिप्लेस करवा लें। सुरक्षा कारणों से पीएनबी द्वारा जारी सभी डेबिड कार्ड 31 जुलाई 2017 से या तो ब्लॉक कर दिए जाएंगे या हॉटलिस्ट कर दिए जाएंगे।
एक लाख के पास डेबिट कार्ड
पीएनबी के अनुसार, लगभग एक लाख खाता धारकों के पास पुराने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड हैं और बैंक ने उन्हें इसे बदलवाने के संदर्भ में एसएमएस भी भेजना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पीएनबी के कार्ड धारकों की संख्या 5।65 करोड़ है। उन्होंने कहा कि बैंक उन ग्राहकों को इसमें शामिल नहीं कर रही है जिन्होंने अपने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड से एक साल के दौरान एक भी लेनदेन नहीं किया है क्योंकि कार्ड बनाने में न सिर्फ खर्च होता है बल्कि वक्त भी लगता है।
आरबीआई ने जारी की थी एडवाइजरी
आरबीआई की एडवाइजरी के अनुसार, मौजूदा जो भी मैग्नेटिक टेप वाले कार्ड हैं उन्हें 31 दिसंबर 2018 तक ईएमवी चिप आधारित काड्र्स से रिप्लेस किया जाना है भले ही उन काड्र्स की वैलिडिटी पीरियड जो भी हो। इसके अलावा, बैंकों को निर्देश दिया गया था कि 31 जनवरी 2016 से जो भी नए कार्ड जारी किए जाएं वे ईएमवी चिप आधारित ही होने चाहिए।Business News inextlive from Business News Desk