COVID-19 : पीएम मोदी ने समझाया कोरोना का मतलब, शेयर किया कोविड-19 की 'साइन लैंग्वेज' में महत्वपूर्ण सूचना
नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक मैसेज शेयर करते हुए कोरोना का गुजराती में मतलब बताया। उन्होंने ट्वीटर पर कहा कि यह आज के लिए बहुत रेलीवेंट है। हिंदी में उसका मतलब समझाते हुए कहा कि 'को' मतलब 'कोई&य, &रो' मतलब 'रोड पर' और 'ना' मतलब 'नहीं निकले'।
किसी ने गुजराती में #कोरोना का मतलब समझते हुए बड़ा प्रासंगिक फारवर्ड भेजा है। जिसका हिंदी अर्थ है-को: कोई
रो: रोड पर
ना: ना निकले
सुरक्षित दूरी बनाए रखें-- #कोरोना_वायरस
से बचें। #COVIDIOTS ना बने#StayHomeStaySafe
प्रधन्मन्त्री @narendramodi लगातार यही अपील कर रहे हैं। pic.twitter.com/QxMI9QYp89— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor)
Coronavirus : जानें क्या है COVID-19 और क्यों पड़ा ऐसा नाम
दिया कोरोना को हराने का मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया को इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए जानकारी के प्रचार-प्रसार का जरिया के तौर पर लेने की बात कही है। कोरोना वायरस को हराने के लिए वे 'सोशल डिस्टेंसिंग' पर जोर दे रहे हैं। वे लोगों से घर पर ही रुकने को कह रहे हैं। उनका कहना है कि लोग घरों से तभी निकले जब बहुत जरूरी हो।
Valuable information on COVID-19 in sign language. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/mLTJRKvv7F— Narendra Modi (@narendramodi)COVID-19 : जानलेवा कोरोना को 123 साल पुराने कानून से हराएगा भारत, जानें इस एक्ट की खूबियां
पीएम ने शेयर की साइन लैंग्वेज में कोविड-19 की जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीटर पर एक लिंक शेयर किया जिसमें कोरोना वायरस की जानकारियां साइन लैंग्वेज में थीं। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 की साइन लैंग्वेज में महत्वपूर्ण जानकारियां। मोदी ने सोशल मीडिया को जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सूचना के प्रचार-प्रसार का जरिया बनाने काे कहा है।