प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश-व‍िदेश यात्रा का सफर जारी है। उनकी हर यात्रा से या तो एक पुरानी कहानी खुलती है या फ‍िर एक नई जुड़ती है। अगर आपको याकीन न हो तो हाल ही में उनकी अमरकंटक की यात्रा को ही देख लीज‍िए। अमरकंटक की यात्रा ऐसी है जहां पीएम मोदी से पहले इंदिरा से लेकर उमा समेत जो भी राजनेता गया है उसे बाद में अपने पद से हाथ धोना पड़ा। हालांक‍ि पद मुक्‍त होने में सबकी वजहें अलग-अलग थीं। जानें इस ल‍िस्‍ट में क‍िन राजनेताओं के नाम शाम‍िल हुए...

इंदिरा गांधी:
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1982 में अमरकंटक के दौरे पर गई थीं। इसके दो साल बाद ही पद पर रहते हुए उनकी हत्या हो गई थी।  

उमा भारती:
उमा भारती जब 2004 मध्यप्रदेश की सीएम थी तब यहां पर गई थीं। इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था।
 

सुंदरलाल पटवा:
एमपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा भी यहां की यात्रा पर गए थे। इसके बाद बाबरी मस्जिद ध्वंस मामले में उनकी कुर्सी चली गई थी।

लोग इस खूबसूरत लड़की को सुपर मॉडल समझ रहे थे, पर वो निकली इजरायली सोल्जर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra