PM मोदी कल इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम 4:30 बजे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक कर्टन रेजर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल -2020 रामानुजन की जयंती के अवसर पर 22 दिसंबर से शुरू होगा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को समाप्त होगा। 25 दिसंबर को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का विषय 'साइंस फॉर सेल्फ ट्रस्टेंट इंडिया और ग्लोबल वेलफेयर' है।नए कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरम नहीं
वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के नए प्रकार को लेकर देश वासियों को आश्वस्त किया है। उन्होंने देश के लोगों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार यूनाइटेड किंगडम से निकलने वाले नए कोरोना वायरस तनाव के बारे में सतर्क है। देश वासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक द्वारा रविवार को कोरोना वायरस के नए प्रकार के 'नियत्रंण से बाहर' होने की चेतावनी जारी की गई है।