शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना आयोग की जगह बनाये गये 'नीति आयोग' की पहली बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बैठक में बतायेंगे कि यह संस्था कैसे काम करेगी. बताते चलें कि प्रधानमंत्री इस नीति आयोग के अध्यक्ष हैं. एक जनवरी को मोदी सरकार ने नीति आयोग का गठन किया था.

क्या है बैठक का उद्देश्य
बताया जा रहा है कि आयोग की यह बैठक इसलिये भी महत्वपूर्ण है ताकि नवगठित संस्था के सदस्यों को मोदी की नीति आयोग से उम्मीद के बारे में सीधी जानकारी हो सके. इससे उन्हें इसकी कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप देने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ‘नीति आयोग’ की पहली बैठक में शुक्रवार को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श भी करेंगे, ताकि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के नये तरीकों को ढूंढा जा सके. यह बैठक अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने और बजट पर सुझाव आमंत्रित करने के लिए बुलायी गयी है. जेटली 28 फरवरी को आम बजट पेश करने वाले हैं.
अर्थशास्त्री पनगढ़िया होंगे उपाध्यक्ष  
सरकार ने सोवियत दौर के योजना आयोग की जगह एक जनवरी को राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान स्थापित किया है. सरकार ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने और आगामी बजट पर सुझाव आमंत्रित करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. नीति अयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं और इसके उपाध्यक्ष अर्थशास्त्री अरविंद पनगढिया हैं.
कौन-कौन होगा बैठक में मौजूद
वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहाकार अरविंद सुब्रमणियन, आयोग के पूर्णकालिक सदस्य विवेक देबराय एवं वी के सारस्वत, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व आरबीआई गवर्नर विमल जालाना, सुबीर गोकर्ण, अशोक गुलाटी और जी एन वाजपेयी भी बैठक में मौजूद होंगे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma