पीएम मोदी आज कोविड-19 स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएम और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में ओमिक्रोन के उभरने के बाद कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम 4:30 बजे कोविड स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। इस साल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली बैठक है। पीएम मोदी ने पिछले साल मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं।संक्रमण को सामान्य सर्दी नहीं माना जाना चाहिएइससे पहले बुधवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने भी आगाह किया है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से होने वाले संक्रमण को सामान्य सर्दी नहीं माना जाना चाहिए और लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ओमिक्रोन कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है यह अत्यधिक तेजी से फैल रहा है। सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख से अधिक
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने पूरे भारत में कोरोना वायरस मामलों में भारी वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख से अधिक हो गई है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में स्थितियां चितंनीय है।

Posted By: Shweta Mishra