सरकार के 3 साल, प्रधानमंत्री मोदी की ये पांच चीजें बेमिसाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम से देश की जनता से सीधे जुड़ते है और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार उनके साथ बांटते हैं। ये कार्यक्रम आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया। अब तक करीब 30 बार इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जा चुका है।
इन तीन सालों में मोदी जी का सेल्फी प्रेम भी बार बार दिखा है उनकी कई सेल्फी काफी वायरल भी हुई हैं। वे जहां भी होते हैं सेल्फी लेने में कभी गुरेज नहीं करते। जैसे मंगोलिया के प्रधानमंत्री के साथ उनकी ये तसवीर।
'दिमाग से भी निकालनी होगी लालबत्ती': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मोदी की विदेश यात्राएं
सरकार में आने के बाद नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रायें भी काफी चर्चित रही हैं। एक जानकारी के अनुसार उन्होंने तीन साल में 56 विदेश यात्रायें की हैं जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा बनाया गया एक अनोखा कीर्तिमान है। जून 2014 में अपने पहले भूटान दौरे के बाद मोदी जी चार बार अमेरिका और नेपाल, जापान, रूस, अफगानिस्तान और चीन के दौरे पर दो-दो बार गए।
चीन के राष्ट्रपति से ज्यादा सैलरी है मोदी की, जानें किस राष्ट्राध्यक्ष को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और उनका ट्विटर अकाउंट लोगों के बीच काफी पाप्युलर है। मोदी का लोकसभा चुनाव में जीत के बाद किया गया ट्वीट सबसे ज्यादा वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी जीत को खुद को भारत की जीत बता कर अच्छे दिन की बात कही थी। बता दिया था। हाल ही में उनके खुद को प्रधान सेवक होने की बात कहते हुए एक फॉलोअर को जवाब देने वाला ट्वीट भी काफी ज्यादा वायरल हुआ। इस ट्वीट को करीब छह हजार बार री ट्वीट किया गया।
रवीना ने ट्वीटर पर पीएम मोदी से पूछा लिया सवाल
मोदी की रोचक तस्वीर
सेल्फी प्रेम ही नहीं मोदी जी का तस्वीरें क्लिक करवाने का शौक भी काफी मशहूर है। वो अलग अलग अंदाज में तस्वीरों में नजर आते रहे हैं। जैसे आज ही वे देश के सबसे लंबे पुल के उद्धघाटन के दौरान अकेले उस पुल पर टहलते हुए नजर आये। वैसे बीते दिनों में उनकी एक जापानी बच्चे के कान खींचते हुए ये तस्वीर काफी पाप्युलर हुई थी।