वाराणसी लोकसभा चुनाव: चुनावी खर्च में मोदी आगे, अजय पीछे
VARANASI: वाराणसी संसदीय सीट पर चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है. भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय, सपा की शालिनी यादव समेत कुल 26 प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार भी रफ्तार पर है. जैसे-जैसे रफ्तार तेज होगी, वैसे-वैसे चुनावी खर्च भी बढ़ता जाएगा. फिलहाल छह मई तक पीएम मोदी ने जहां 8.44 लाख तो अजय राय ने 5.19 लाख रुपए खर्च किया है. अभी तक सबसे कम राजेश भारती ने 16 हजार 346 रुपए खर्च किया है.
नामांकन से खर्च का मीटर शुरू
लोकसभा निर्वाचन में वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का चुनावी खर्च नामांकन जुलूस के साथ शुरू हो गया है. नामांकन से लेकर 5 मई तक किए गए खर्च के हिसाब-किताब पर नजर रखने वाली निर्धारित टीमों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने अब तक 8 लाख 44 हजार 987 रुपए खर्च किए हैं. इसमें नामांकन जुलूस, पम्फलेट छपवाने, पार्टी के चुनाव दफ्तरों में जलपान, वाहन आदि मद शामिल हैं. महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय के एमओयू पर एक लाख 32 हजार 380 रुपए, छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ मोदी की बैठक पर तीन लाख 28 हजार 665 रुपए खर्च किया गया है.
अजय राय का दिया ब्योरा
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने 5 मई तक 5 लाख 19 हजार 787 रुपए व्यय किए हैं. उन्होंने अपने खर्च के ब्योरे में खजुरी स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किराया 4000, वाहन का भाड़ा 31850 रु., रोड शो, ई-रिक्शा, बाइक में पेट्रोल, फ्लेक्स, नुक्कड़ नाटकों समेत कई अन्य खर्च की जानकारी दी है. डीजे पर 52 हजार 400 रु. और वाहनों पर 90 हजार खर्च किया है.
सपा की शालिनी यादव ने संक्षिप्त जानकारी दी है. उन्होंने वाहनों पर छह हजार, बिस्किट पर 8 सौ, नाश्ते और पानी पर तीन हजार व्यय किया है. उन्होंने 11 मई को विस्तृत रूप से जानकारी देने की बात कही है.अन्य प्रत्याशियों का ब्योरा
राष्ट्रीय अम्बेडकर दल के प्रत्याशी राजेश भारतीय सूर्य ने 16346 रुपए खर्च किया है, जो सबसे कम है. मौलिक अधिकार पार्टी के प्रेमनाथ शर्मा ने 33596 रुपए खर्च किए हैं. भारतीय राष्ट्रवादी समानता दल ने रसगुल्ला, जलेबी चाय नाश्ता आदि का हिसाब दिया है. रामशरण ने 38600, मानव ने 31497 रु. खर्च किया है.
प्रत्याशियों के खर्च पर चुनाव टीम की नजर है. प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत चुनावी खर्च की समीक्षा की जा रही है. इसके बाद खर्च का ब्योरा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. अब प्रत्याशियों को 11 मई को खर्च का ब्योरा देना है.
शिवराम, मुख्य कोषाधिकारी