मिर्जापुर में पीएम ने दी कर्इ बड़ी परियाेजनाआें की सौगात, बोले किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाता है विपक्ष
पिछली सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की
मिर्जापुर (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए 3,500 करोड़ से अधिक की परियाेजानाओं की सौगात दी।इनमें एशिया की सबसे बड़ी कही जाने बाणसागर नहर परियोजना और मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रमुख माना जा रहा है। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि विपक्षी दलों की अध्यक्षता वाली पिछली सरकारों ने लोगों की उपेक्षा की। इसकी वजह से विकास परियोजनाओं को पूरा करने में देरी हुई।
नई योजनाएं पेश करने का अवसर मिला
आज विपक्ष किसानों के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है। ऐसे में उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं को पूरा क्यों नहीं किया। आखिर उन्हें क्यों अधूरा छोड़ गया है।पीएम ने कहा कि उन्हें पिछले दो दिनों में विकास की कई परियोजनाओं को समर्पित करने और नई योजनाएं पेश करने का अवसर मिला है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। बाणसागर नहर परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा। अगर ये परियोजनाएं पिछली सरकारों में समय से पूरी हो जाती तो आज दो दशक पहले ही किसानों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाता है।
विकास के लिए पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा
पीएम ने कहा कि उस समय इसकी लागत केवल 300 करोड़ रुपये ही होती लेकिन अब इस पर करीब 3,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह परियोजना सरकार के अनुसार क्षेत्र में सिंचाई के क्षेत्र में विशेष योगदान करेगी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद जिलों के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा, "जब से योगी आदित्यनाथ ने सरकार का नेतृत्व किया है, तब से पूर्वी क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है। विंध्य माउंटेन और भागीरथी के बीच का क्षेत्र सदियों से अत्यधिक संभावना का केंद्र रहा है।
किसानों की वर्तमान आय दोगुनी हो जाएगी
पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में हाल ही में वृद्धि और उर्वरकों की आसान उपलब्धता का हवाला देते हुए बताया कि वह दिन बहुत दूर नहीं है जब किसानों की वर्तमान आय दोगुनी हो जाएगी। पीएम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हमारी सरकार एक नए भारत की कल्पना करती है जहां पर गरीब के लिए दवाई, किसान के लिए सिंचाई, बच्चों के लिए पढ़ाई और युवाओं के लिए कमाई की राह आसान हो जाए। वहीं पीएम मोदी ने कल आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था।