प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दाैरे पर हैं। सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क जंगल सफारी का उद्घाटन करने के अलावा यहां कई अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।


नर्मदा (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचे हैं। यहां वह जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन करने वाले हैं। यह भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। कोविड-19 के प्रकोप और मार्च में लाॅकडाउन के बाद पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस को चिह्नित करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहे हैं। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में निधन हो चुके भाइयों महेश और नरेश कनोडिया के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भाइयों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की
गायक और पूर्व सांसद महेश कनोडिया (83) का लंबी बीमारी के बाद 25 अक्टूबर को गांधीनगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनके भाई और दिग्गज अभिनेता नरेश की बीते मंगलवार को मृत्यु हो गई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका गुरुवार को अहमदाबाद के शहर अस्पताल में निधन हो गया। पीएम मोदी केवडिया और अहमदाबाद के बीच एक सीप्लेन सेवा सहित कई परियोजनाएं शुरू करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra