Ukraine में PM Modi की सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम, War Zone में इतनी Security रहेगी मौजूद
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पोलैंड के दौरे पर हैं। जिसके बाद पीएम ट्रेन से यूक्रेन जाएंगे। पीएम इस बार 7 घंटे के यूक्रेन दौरे पर जाएंगे। जहां पर वो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे। यूक्रेन इस समय वॉर जोन में है, ऐसे में ये पहली बार है जब किसी देश का प्रधानमंत्री वॉर जोन में जा रहा है। इस नजर से भी देखें तो प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है। किसी भी देश के लिए उसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है। और जब पीएम का दौरा किसी ऐसे देश में हो, जहां पहले से ही युध्द चल रहा है। तो फिर सुरक्षा की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आइए जानते कि विदेशों में पीएम की सुरक्षा का प्रोटोकॉल क्या है और इसकी जिम्मेदारी कौन लेता है।
किसके पास है पीएम की सुरक्षा का जिम्मा
बात अगर पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी की करें तो देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा SPG यानी विशेष सुरक्षा दल के पास होता है। SPG ही देश के प्रधानमंत्री को सिक्योर करती है। इसके साथ ही विदेशों में भी पीएम की सुरक्षा एसपीजी के हाथों में ही होती है। जब भी पीएम विदेश जाते है, तो एसपीजी का एक दल उनके साथ जाता है। विदेशों में SPG की ब्लू बुक के प्रोटोकॉल के आधार पर ही पीएम के रूकने की व्यवस्था से लेकर, उनके खाने-पीने और अन्य कार्यक्रमों का प्लान बनाया जाता है।
प्रधानमंत्री जब भी विदेश जाते हैं तो पीएम के दौरे से पहले ही एसपीजी की टीम विदेश में जाकर वहां की जांच करती है। एसपीजी पीएम के दौरे से पहले वहां की व्यवस्था देखती है। इसके साथ ही पीएम की एंट्री-एक्जिट जैसी चीजों के प्लान भी एसपीजी ही बनाती है। एसपीजी अपने प्लान इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बेस पर बनाती है। इन्हीं प्लान्स के अनुसार पीएम को सिक्योरिटी भी दी जाती है। इसके अलावा पीएम जब विदेश मे होते हैं तो एसपीजी और इंटेलीजेंस की टीम विदेश की सिक्योरिटी फोर्स के साथ कॉर्डिनेट करती है। क्योंकि विदेशों में भी गेस्ट को सिक्योरिटी दी जाती है। एसपीजी पीएम के रूकने के वेन्यू पर एक्सेस कंट्रोल से लेकर सिक्योर रूट, गाड़ी, बिल्डिंग की सुरक्षा का भी ध्यान रखती है।
ट्रकों से करते हैं बचाव
कई देशों में वीवीआईपी गेस्ट की सिक्योरिटी के लिए उनके होटल्स के बाहर ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि अगर कोई गाड़ी से हमला करता है तो सामने से ट्रक आने की वजह से गेस्ट को कोई नुकसान ना पहुंचे। क्योंकि ट्रक के सामने आ जाने से कार होटल में सीधे एंट्री नहीं कर सकती है।
यूक्रेन में पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी ऑफ यूक्रेन की है। इसके साथ ही स्टेट प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट इस पर काम करता है। हालांकि पीएम मोदी जब यूक्रेन में होंगे तो एसपीजी के साथ वहां की सिक्योरिटी फोर्स भी पीएम की सुरक्षा करेगी। लेकिन पीएम के बिल्कुल आसपास एसपीजी के जवान ही रहते हैं| ट्रेन भी है बेहद खास
पीएम मोदी जिस ट्रेन से यूक्रेन का सफर करने वाले हैं, वो भी बेहद खास है। इस ट्रेन में एक सर्विलांस सिस्टम है। इसके साथ ही एक सिक्योर कम्यूनिकेशन नेटवर्क और सिक्योरिटी गार्डस की टीम भी है। सिक्योरिटी सिस्टम के जरिए इस ट्रेन पर विशेष नजर रखी जाती है। इसके साथ ही इस ट्रेन में वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ कांच भी लगे हुए हैं।