प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देवघर में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भ्रमण किया। यहां पीएम ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी की।


देवघर (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। पीएम के आगमन के लिए मंदिर को रोशनी और फूलों से सजाया गया है। यह मंदिर झारखंड की राजधानी से लगभग 270 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले के अवसर पर हर साल हजारों तीर्थयात्री आते हैं।

मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की पूजा
इससे पहले दिन में, उन्होंने परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी और कुल 16,800 करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन किया था। मंदिर समिति के एक अधिकारी, कार्तिक नाथ ठाकुर ने पीटीआई को बताया,"जैसे ही प्रधानमंत्री मंदिर के वीआईपी दरवाजे पर पहुंचे, 11 पुजारियों के एक समूह द्वारा शंख बजाने की आवाज़ के बीच उनका फूलों से स्वागत किया गया। फिर उन्हें गणेश पूजा के लिए 'सम्मुख द्वार' (सामने के दरवाजे) तक ले जाया गया।' इसके बाद मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की पूजा की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari