Budget 2020 से पहले पीएम ने शीर्ष अर्थशास्त्रियों से मांगे सुझाव, 1 फरवरी को पेश होगा बजट
नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय बजट से पेश होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली में नीति आयोग हुई एक बैठक में शामिल हुए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने देश के शीर्ष अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करते हुए देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने अर्थशास्त्रियों के सुझाव भी लिए। इस दाैरान गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी बैठक में उपस्थित थे। वर्तमान में सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार कर रही है।पीएम ने बजट पर आम लोगों से उनके विचार और सुझाव मांगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले केंद्रीय बजट 2020 के लिए आम लोगों से उनके विचार और सुझाव मांगे थे। उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं आप सभी को MyGov पर इस साल के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह बजट भारत के विकास का रास्ता तय करता है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू और 3 अप्रैल को खत्म होगा
सूत्रों के मुताबिक संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा और यह आगामी 3 अप्रैल को समाप्त होगा। बजट सत्र दो चरणों में होगा। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। इस दाैरान देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट सत्र के पहले चरण में 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। वह दूसरी बार केंद्रीय बजट पेश करने की तैयारी में हैं।