PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी बड़ी साैगात, आयुष्मान भारत योजना की लाॅन्च
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को एक बड़ी साैगात दी। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज यहां आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना को हरी झंडी दिखाई। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है। आज जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। सेहत योजना अपने आप में एक बहुत बड़ा कदम है और जम्मू-कश्मीर के अपने लोगों के विकास के लिए ये कदम उठाता देख मुझे भी बहुत खुशी हो रही है। पीएम ने कहा कि अटल जी का जम्मू कश्मीर से एक विशेष स्नेह था। अटल जी इनसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात को लेकर हम सबको आगे के काम के लिए दिशा-निर्देश देते रहे हैं। आज जम्मू कश्मीर इसी भावना को लेकर आगे बढ़ रहा है।
PM Modi interacts with Ramesh Lal, a cancer patient from Jammu, who is a beneficiary of Centre's Ayushman Bharat Yojana
"Ayushman Bharat has made your life 'ayushman'. I urge you to tell everyone you meet about this scheme and its benefits," says PM pic.twitter.com/IxOPCH6PA2
पीएम बोले जिला विकास परिषद चुनाव ने यहां पर एक नया अध्याय लिखा
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जिला विकास परिषद चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है। जम्मू-कश्मीर के हर मतदाता के चेहरे पर मुझे विकास के लिए एक उम्मीद नजर आई। इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का काम किया हैं। जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है लेकिन साथ ही एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे है।
जम्मू-कश्मीर अब देश के विकास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जम्मू-कश्मीर में करीब 18 लाख सिलेंडर रिफिल कराए गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू कश्मीर में 10 लाख से ज़्यादा टॉयलेट बनाए गए लेकिन इसका मकसद सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं, ये लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने की भी कोशिश है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब देश के विकास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है, कोरोना को लेकर भी जिस तरह यहां काम हुआ है वो प्रशंसनीय है। जम्मू-कश्मीर में हेल्थ सेक्टर पर आज जितना ध्यान दिया जा रहा है उतना पहले कभी नहीं दिया गया।