PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के बाद आज से यूक्रेन की विजिट पर हैं। पीएम मोदी यहां प्रेसिडेंड जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की यह विजिट काफी अहम मानी जा रही है। यहां जानें पीएम मोदी के यूक्रेन विजिट एजेंडे में क्या है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन की विजिट पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पोलैंड के वारसॉ से रवाना हुए और 23 अगस्त को यूक्रेन की अपनी विजिट के सेकेंड फेज की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम मोदी स्पेशल रेल फोर्स वन से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच रहे हैं। प्रेसिडेंट वोलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा इनवाइटेड यह विजिट एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मील का पत्थर है। 30 वर्षों में पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की विजिट पर गया है, जब से दोनों देशों ने राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन विजिट: एजेंडे में क्या है?
- कीव की अपनी विजिट के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी बाइलेटरल रिलेशन के अलग-अलग प्वाइंट्स पर चर्चा करेंगे, जिसमें पॉलिटिकल, बिजनेस, इकोनॉमी, इन्वेस्टमेंट, एजुकेशन, कल्चर और लोगों के बीच लेन-देन, साथ ही ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंस शामिल है।

- इन कार्यक्रमों के अलावा, प्रधानमंत्री यूक्रेन में रहने वाले स्टूडेंट्स सहित इंडियन कम्यूनिटी के साथ भी बातचीत करेंगे। इस हिस्टोरिकल विजिट से भारत और यूक्रेन के बीच संबंधों को और मजबूत और विस्तारित करने की उम्मीद है।

पीएम मोदी ने पोलैंड विजिट का समापन किया
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने वारसॉ में पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ रचनात्मक चर्चा की। नेताओं ने अपने बाइलेटरल रिलेशन को 'रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति जताई। उनकी चर्चाओं में व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, तथा सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित कई विषय शामिल थे। उन्होंने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा
वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा "मेरी पोलैंड विजिट विशेष रही है। दशकों बाद किसी भारतीय पीएम ने पोलैंड की धरती पर कदम रखा है। इस विजिट ने एक मूल्यवान मित्र के साथ सहयोग को गहरा करने का अवसर दिया। हम पोलैंड के साथ घनिष्ठ व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों की आशा करते हैं। हमारी दोस्ती निश्चित रूप से एक बेहतर ग्रह के निर्माण में योगदान दे सकती है। मैं यहां के लोगों और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं," ।

Posted By: Shweta Mishra