प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रूस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को 20वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया। यहां उन्होंने कहा कि हम आंतरिक मामले में किसी देश के दखल को बर्दाश्त नहीं करेंगे।


व्लादिवोस्तोक (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रूस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बुधवार को 20वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे कड़ा संदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस और भारत किसी देश के आंतरिक मामले में बाहरी दखल के खिलाफ हैं। उन्होंने यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में दिया। पीएम मोदी के इस बात पर पुतिन ने भी सहमति जताई। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। साझा प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं के सामने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, साथ ही साथ दोनों नेताओं ने कई अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा की। 10 साल तक सैन्य और तकनीकी सहयोग बढ़ाने का फैसला


पीएम मोदी और पुतिन ने इस सम्मेलन के दौरान 15 संधि पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से एक रूसी सैन्य उपकरणों के लिए स्पेयर पार्ट्स के उत्पादन में सहयोग भी शामिल है। इसके अलावा अन्य समझौतों में कई तरह के सेक्टर हैं, जिनमें ऊर्जा और सड़कें भी शामिल हैं। वहीं, दोनों देशों ने आपस में 10 साल तक सैन्य और तकनीकी सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया।

रूस पहुंचे पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात, दोनों नेता पहुंचे शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्सपीएम मोदी को किया जायेगा सम्मानितइसके अलावा संयुक्त प्रेस के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को रूस का सबसे दोस्त बताया और कहा कि भारत उनके देश के प्रमुख साझेदारों में से एक है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री रूस के दौरे पर आए हैं। दोनों देशों के बीच काफी पुराने संबंध हैं। हमारी दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है। हमारी प्राथमिकता निवेश और व्यापार है, दोनों देशों के व्यापार में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा, व्यापार और ऊर्जा में समझौते हुए हैं। हम भारत की कंपनियों का रूस में स्वागत करना चाहते हैं। बता दें कि पीएम मोदी को रूस में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से  भी सम्मानित किया जाएगा।

Posted By: Mukul Kumar