प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद अय्यर पाकिस्तान में उनकी सुपारी देने गए थे। मोदी ने कहा बनासकांठा में बाढ़ आयी तब भाजपा कार्यकर्ता सेवा कर रहे थे और कांग्रेस विधायक वहां स्विमिंग पुल में डुबकियां लगा रहे थे।


गुजरातियों को बाढ़ में छोड़ कांग्रेसी ले रहे थे स्विमिंग पूल में हिलोरेंगांधीनगर के कलोल में तथा शाम को अहमदाबाद में आयोजित गुजरात चुनाव की एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों के बेंगलुरु जाने के मुद्दे को उठाते हुए मोदी ने कहा कि जब बनासकांठा के लोग बाढ़ के पानी में डूबे थे तब कांग्रेस विधायक बेंगलुरु के रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल के पानी में हिलोरें ले रहे थे। जो दुख के वक्त साथ नहीं दे वो आपका सगा नहीं हो सकता? मोरबी में मच्छूडेम की दुर्घटना के वक्त जब स्वयंसेवक सड़े हुए शव उठा रहे थे, तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंह पर रुमाल बांधकर इधर से उधर बदबू से बचने का प्रयास कर रही थीं।


हिंदू राहुल गांधी के पारसी, मुस्लिम, सिख और ईसाई हर मजहब से हैं रिश्तेदारसुजलाम सुफलाम नहर में पहुंचाया पानी

मोदी अपने भाषण में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर हमला करना भी नहीं भूले। मोदी ने कहा कांग्रेस के गुजरात प्रभारी जब राजस्थान में मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कडाणा बांध का पानी सुजलाम सुफलाम नहर में नहीं डालने का पत्र लिखा था? केंद्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सरकार व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिह की सरकार ने उन्हें कई नोटिस भेजे पर उन्होंने उनकी परवाह नहीं की। मोदी बोले, मैने उत्तर गुजरात की मां व बहनों को जलसंकट से मुक्ति दिलाने के लिए सुजलाम सुफलाम योजना शुरू की थी।अब राहुल गांधी बन गए पंडित, अलग-अलग धर्मों से पूरा होता है इनका परिवार

Posted By: Satyendra Kumar Singh