PM मोदी ने बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन का भी किया शुभारंभ
बेंगलुरु (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और दक्षिण भारत में इस तरह की पहली ट्रेन है। पीएमओ ने कहा, यह चेन्नई के औद्योगिक केंद्र और बेंगलुरु के टेक और स्टार्टअप हब और प्रसिद्ध पर्यटन शहर मैसूर के बीच संपर्क को बढ़ाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।
एक अनोखी पहल
कर्नाटक भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य है जिसमें कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को काशी भेजने के लिए काम कर रहे हैं। पीएमओ ने कहा काशी, अयोध्या और प्रयागराज जाने के लिए तीर्थयात्रियों को आराम से रहने और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के विधान सौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।