PM मोदी ने दी भोगी व उत्तरायण की शुभकामनाएं, विदेश मंत्री ने भी दी बधाई
नई दिल्ली (एएनआई)। देश में मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल, उत्तरायण के रूप में फसल पर्व धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को भोगी और उत्तरायण के त्योहारों की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "भोगी की शुभकामनाएं। सभी की खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना।" भोगी पोंगल के चार दिनों के पहले दिन कई दक्षिणी राज्यों में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण फसल उत्सवों में से एक है। यह मुख्य रूप से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में भगवान इंद्र, बारिश और बादलों के देवता के सम्मान में मनाया जाता है। किसान इस दिन भगवान इंद्र की पूजा करते हैं, जिन्हें इंद्रन भी कहा जाता है, अच्छी बारिश, भरपूर फसल और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद मांगते हैं।
Best wishes on Bhogi. Praying for everyone&यs happiness and well-being. pic.twitter.com/FWbLfVL4Wv
— Narendra Modi (@narendramodi)इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "उत्तरायण की शुभकामनाएं। हमारे जीवन में खुशियों की बहुतायत हो।" उत्तरायण भी फसल से जुड़ा त्योहार है। यह गुजरात में मनाए जाने वाले प्रमुख पतंगबाजी उत्सवों में से एक है।
Greetings on Uttarayan. May there be abundance of joy in our lives. pic.twitter.com/OPxAqrW8Vy
— Narendra Modi (@narendramodi)प्रधानमंत्री के अलावा विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भोगी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल, उत्तरायण के फसल पर्व की हार्दिक बधाई। वे सभी के लिए खुशी, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएं।"
Warm Greetings on the harvest festivals of Makar Sankranti, Magh Bihu, Pongal, Uttarayan. May they bring joy, prosperity and good health to everyone. — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar)