राजनीतिक बिसात में विरोधियों को लगातार पटखनी दे रहे पीएम मोदी शतरंज के इस वर्ल्ड चैंपियन को मानते हैं अपना आदर्श
2013 में मिली हार का बदला किया चुकताविश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीत लिया ।आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को नौवें दौर में हराकर 2013 विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकता कर लिया। उन्होंने 2013 में यह खिताब कार्लसन को गंवाया था, जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में ब्लादीमिर क्रैमनिक को हराकर खिताब जीता था।
आखिरी दौर में आनंद ने चीन के बू शियांग्जी से ड्रॉ खेला, जबकि कार्लसन को ग्रिसचुक के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी। 15 दौर के बाद आनंद छह जीत और नौ ड्रॉ के बाद अपराजेय रहे। इस सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे आनंद ने वर्ष का अंत खिताबी जीत से करके नए सत्र के लिए उम्मीदें जगाई हैं। 14 साल बाद पहला रैपिड विश्व खिताब जीतने वाले भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा कि वह 'निराशावादी' सोच के साथ टूर्नामेंट में उतरे थे, लेकिन अपराजेय अभियान के साथ विश्व खिताब जीतकर खुद हैरान हैं ।
अब शतरंज में भी खेले जाएंगे T20 मैचराष्ट्रपति ने कहा भारत को आप पर गर्व हैदेश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'विश्वनाथन आनंद को विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतने पर बधाई। दशकों से ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन हम सभी को प्रेरणा देते हैं। भारत को आप पर गर्व है।'