सानिया-हिंगिस ने जीता US ओपन खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई
फाइनल में शानदार खेल
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एकबार फिर अपने बेहतरीन खेल की बदौलत विरोधियों को शिकस्त कर दिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए केसी डेल्लाकवा और यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। कजाखिस्तान की श्वेदोवा और ऑस्ट्रेलिया की डेल्लावा पूरे मैच के दौरान अपनी सर्विस बचाने के लिए जूझती रहीं। जिसकी बदौलत सानिया-हिंगिस को उन पर दबाव बनाने का मौका मिल गया और मैच जीतना आसान हो गया। शीर्ष वरीय इस जोड़ी ने यह मैच महज 70 मिनट में ही खत्म कर दिया।
भारत को मिली दोहरी खुशी
सानिया मिर्जा द्वारा अमेरिकी ओपन खिताब जीतते ही भारत के लिए जश्न मनाने का मौका आ गया। क्योंकि इससे पहले लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर यूएस ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में सानिया और लिएंडर पेस ने भारत की झोली में दो ग्रैंडस्लैम खिताब डाल दिए। गौरतलब है कि सानिया का इस सत्र में यह लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले हिंगिस के साथ मिलकर सानिया ने विंबल्डन वुमेन डबल्स टाइटल भी जीता था। हालांकि इस बार की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सानिया को टि्वटर पर बधाई भी दी।