भारत में अब 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस बात का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स के साथ बातचीत के दौरान शनिवार को कहा कि 16 जनवरी को 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। स्टार्ट-अप नए भारत की रीढ़ बनने जा रहे हैं। जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा तो स्टार्टअप्स की अहम भूमिका होगी। देश के नवप्रवर्तक देश को विश्व स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम लगातार खुद को खोज और सुधार रहा है। यह सीखने और बदलने की निरंतर स्थिति में है। भारत के स्टार्टअप अब 55 अलग-अलग उद्योगों में काम कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा, मैं उन सभी स्टार्टअप्स, सभी युवाओं को बधाई देता हूं, जो स्टार्ट-अप्स की दुनिया में भारत का झंडा फहराने में लगे हैं क्योंकि यह संस्कृति देश के दूर-दराज के हिस्सों तक पहुंचेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, भारत के स्टार्टअप अब 55 अलग-अलग उद्योगों में काम कर रहे हैं। भारत युवाओं में विश्वास करता है और उसी के अनुरूप नीतियां बना रहा


पीएम मोदी ने कहा 5 साल पहले, भारत में 500 स्टार्टअप भी नहीं थे। आज यह संख्या 60,000 को पार कर गई है। युवाओं की क्षमता और रचनात्मकता में विश्वास किसी भी राष्ट्र के विकास का आधार है। पीएम ने कहा, भारत आज अपने युवाओं में विश्वास करता है और उसी के अनुरूप नीतियां बना रहा है।

Posted By: Shweta Mishra