प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल से पहले कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन शिखा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित 12 मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया। पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में आज शाम 43 नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज शाम होने वाले फेरबदल से पहले सुबह से ही केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे हो रहे हैं। अब तक कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन, शिखा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले अभी कई और चेहरे इस्तीफा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल में आज शाम 43 नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रधानमंत्री के फेरबदल में युवा चेहरों को लाने और विभिन्न सामाजिक समूहों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने की उम्मीद है। संतोष गंगवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया


श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद संभालने वाले सतोंष गंगवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकार में उनकी नई भूमिका क्या होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके रमेश पोखरियाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बाबुल सुप्रियो व सदानंद गौड़ा ने भी दिया इस्तीफाकेंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा बंगाल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी और राव साहेब दानवे पाटिल ने भी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। मई 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिपरिषद में यह पहला फेरबदल होगा।

Posted By: Shweta Mishra