पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को खाए जा रही काले धन की दीमक को एक झटके में उखाड़ फेंकने के लिए एक बड़ा हमला किया है। राष्‍ट्र के नाम दिए अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि आज रात से देश भर में 500 और एक हजार के करेंसी नोट बदं हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने 2000 रुपये के नए नोट बाजार में लाने का भी ऐलान किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने दुनिया में चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उनका ये फैसला सरकार द्वारा गरीबों के हित में लिया गया है।

देश में कालाधन पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है। ये नियम आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं। नोटों को 100 के नोट में बदलने के लिए लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार और कालाधन जैसी बीमारियों ने अपनी जड़ें जमा ली हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन का जाल तो तोड़ने के लिए सरकार ये सख्त कदम उठा रही है। मोदी सरकार के इस कदम से देश भर में हड़कंप मच गया है। दिल्ली से लेकर तमाम शहरों में एटीएम के बाहर लंबी लंबी लाइने लग गई हैं। सोशल मीडिया हजार और 500 के बेकार होने वाले नोट में भूंजा और मूंगफली भरी हुई फोटोज वायरल हो रही हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra