एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह के साथ अत्तराखंड में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचेंगे...


dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: लोकसभा इलेक्शन के दौरान गढ़वाल और कुमाऊं में पीएम नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रचार के लिए पहुंचेंगे. दोनों की एक-एक सभा प्रस्तावित है. पीएम मोदी 28 मार्च को ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में जनसभा करेंगे. जबकि बताया जा रहा है कि 8 अपै्रल को गढ़वाल मंडल में श्रीनगर में भी मोदी की सभा संभावित है. जबकि भाजपा अध्यक्ष शाह की सभाओं की तिथियां और स्थल अभी तय होने बाकी हैं.आज बीजेपी कैंडिडेट्स की घोषणा की उम्मीद
राज्य से भाजपा ने अभी तक अपने कैंडिडेट्स के नामों की घोषणाओं पर सस्पेंस बरकरार रखा है. जबकि पहले 16 मार्च को घोषणा हो जाने की बात कही गई थी, लेकिन मंडे को भी घोषणा नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर के निधन पर कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा टाली गई है. इधर, ट्यूजडे को दिल्ली में साढ़े पांच बजे बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग प्रस्तावित है. जिसमें उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित 10 राज्यों के उम्मीदवारों पर फैसला होने की उम्मीद है. जबकि इससे पहले की मीटिंग में 12 राज्यों के कैंडिडेट्स पर चर्चा होगी.

Posted By: Ravi Pal