Pm Modi 74th Birthday: मुझे देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला लेकिन...पीएम मोदी के 5 कोट्स यूथ को करते हैं इंस्पायर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Pm Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं। ग्लोबल आइकन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे देश में किसी उत्सव से कम नहीं है। पीएम मोदी के बर्थडे देश भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो उनके महत्वपूर्ण प्रभाव और लोकप्रियता को दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 16वें प्रधानमंत्री हैं। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल को पूरा करते हुए, नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने अपने जीवन में एक लंबा सफर तय किया है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। पीएम मोदी स्वभाव से प्रेरक व्यक्तित्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वभाव से प्रेरक व्यक्तित्व हैं। एक नहीं प्रधानमंत्री ने तमाम बार युवाओं की शक्ति के बारे में बात की है और बताया है कि कैसे उनमें दुनिया को बदलने की क्षमता और अवसर है। बच्चों से लेकर एडल्ट और यूथ तक पीएम ने हमारे देश और इसकी इकोनामी के विकास के लिए इन लोगों की भूमिका पर जोर दिया है। उदाहरण के लिए यहां पीएम मोदी के कुछ इंस्पायरिंग कोट्स दिए गए हैं।पीएम मोदी के कुछ इंस्पायरिंग कोट्स दिए गए
''मैं इस देश का हनुमान हूं ये देश मेरा राम है सीना चीर के दिखा दूंगा अंदर बैठा हिंदुस्तान हैं।''''जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो।''''बुरे में अच्छा ढूंढो तो कोई बात बने, अच्छे में बुराई ढूंढना तो दुनिया का रिवाज है।''''न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।''''मुझे देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे देश के लिए जीने का मौका मिला है।''