‘उम्मीदों के दीप’ वाला पीएम मोदी का ट्वीट बना राजनीति जगत का सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाला tweet
नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उम्मीदों और अच्छे स्वास्थ्य के दीप जलाने से जुड़ा ट्वीट 'राजनीति की दुनिया में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया जाने वाला पोस्ट बन चुका है। यह जानकारी ट्विटर ने मंगलवार को दी है। बता दें कि साल 2020 में फर्स्ट लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम एक संदेश दिया था, जिसमें उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल रात को 9 मिनट तक सभी लोग हर तरह की लाइटें बंद कर दें और इस दौरान दिया, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।
व्यापार जगत में रतन टाटा का ट्वीट शिखर परट्विटर के मुताबिक, व्यवसाय जगत में सबसे अधिक रीट्वीट किया गया ट्वीट रतन टाटा का था, जिन्होंने COVID-19 से प्रभावित समुदायों को समर्थन देने का वादा किया था। शीर्ष उद्योगपति ने महामारी से प्रभावित समुदायों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में कंपनी की ओर से 500 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की थी। उनके इस ट्वीट की व्यापक स्तर पर सराहना की गई ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, मनीष माहेश्वरी ने बताया कि इन दोनों ही ट्वीट के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर जो संवाद शुरु हुआ उसके द्वारा पूरा देश बड़ी ही खूबसूरती के साथ एक जुट हुआ था।
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11