उत्तराखंड में चुनाव से पहले राहुल गांधी 6 अप्रैल को चुनावी सभा करेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी 28 को वहां वहां का दौरा करेंगे...


पीएम मोदी की चुनावी रैली 28 को रुद्रपुर में

dehradun@inext.co.inDEHRADUN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को ऊधमसिंहनगर जिले के अंतर्गत रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने बताया कि प्रधानमंत्री का 28 मार्च को रुद्रपुर रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन के अनुसार प्रधानमंत्री की यह रैली रुद्रपुर में 'मोदी मैदान' के नाम से प्रसिद्ध मैदान में होगी. बताया कि 28 मार्च को प्रधानमंत्री की रैली के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रुद्रपुर से द्वाराहाट, चौखुटिया जाएंगे. सीएम वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.राहुल 6 को संबोधित करेंगे 3 सभाएं
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी 6 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जबकि 7 अप्रैल को प्रियंका गांधी रोड शो के लिए देहरादून पहुंच सकती हैं. प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति की ओर से तय किए गए उक्त कार्यक्रमों पर अब कांग्रेस हाईकमान की मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है.

Posted By: Ravi Pal