पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर लगे अशोक स्तम्भ का अनावरण किया
नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के नए भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण किया। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतीक कांस्य से बना है जिसका कुल वजन 9,500 किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। उन्होंने कहा कि इसे नए संसद भवन के केंद्रीय फ़ोयर के टाॅप पर लगाया गया है, और प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6,500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण किया गया है।
आठ स्टेज पर बनकर तैयार हुआ अशोक स्तम्भमोदी ने नई संसद के निर्माण में लगे कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा और प्रक्रिया मिट्टी मॉडलिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स से लेकर कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक की तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी है।