प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ बच्चे खेल खेल में सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व और कोरोना वायरस की चेन तोड़ने का तरीका सिखा रहे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक वीडियो के जरिए से कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की इंपोर्टेंस को हाई लाइट किया है। ये वीडियो उन्होंने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

बच्चे बता रहे हैं कैसे फैलता है संक्रमण

साठ सेकंड के इस वीडियो में, कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं जिनका एक लीडर है और वो बता रहा है कि केवल एक इंसान से फैल कर कोरोने का इन्फेक्शन पूरे सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही वो ये भी बता रहे है रहे हैं कि कैसे इस बीमारी की चेन को तोड़ा जा सकता है जो अब तक देश में 12,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुकी है।

बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W

— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020

कहा बच्चों ने बताई है सही बात

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा है कि बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। वीडियो में, बच्चे COVID-19 के फैलने के तरीके को बताने के लिए ईंटों का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। एक बच्चा ईंटों की ओर इशारा करते हुए कहता है मान लीजिए कि ये सभी इंसान हैं पहला, दूसरा, तीसरा और उनमें से एक को कोरोना इन्फेक्शन हो गया है। फिर वो दिखाता है कि कैसे एक व्यक्ति दूसरों को बीमारी पहुंचा सकता है।

खेल में ज्ञान

वो ईंटों में से एक को धकेल देता है, जिसके कारण अगली ईंट लाइन में गिर जाती है और इस तरह ईंटे एक चक्र में एक के ऊपर एक गिरती चली जाती हैं। फिर वो पूछता है अब समझे कोरोनोवायरस कैसे फैलता है और बाकी बच्चे कहते हैं हां। फिर ये पूछने पर कि इस बीमारी को कैसे रोकें, तो वो कहता है, सरल और बच्चे की मदद से बीच की एक ईंट को हटा देता है और ईंटों के गिरने का सिलसिला रुक जाता है।फिर वो स्पष्ट करता है कि खड़े ईंटों का मतलब यह नहीं है कि ट्रांसमिशन की श्रृंखला टूट गई है। वो कहता है सुरक्षा उपायों का पालन करें क्योंकि कोविद -19 संक्रमित व्यक्ति के खांसते या छींकते समय नाक और मुंह से निकलने वाली छोटी-छोटी बूंदों द्वारा भी फैल सकता है। प्रधान मंत्री ने हाल ही में 3 मई तक देशव्यापी कोरोनोवायरस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है।

Posted By: Molly Seth