आज नेताजी के परिवार को पीएम ने चाय पर बुलाया है
ममता से प्रेणना लेने को कहा
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाला है नेताजी सुभषचंद्र का परिवार। पिछले दिनों नेताजी से जुड़ी 64 फाइलें पश्चिम बंगाल सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर सार्वजनिक की थीं। इसके बाद पूरे देश में सुभाषचंद्र बोस पर बहस शुरू हो गयी थी। इस घटना के बाद पहली बार नेताजी का परिवार प्रधानमंत्री से मिलने वाला है। मुलाकात से पहले परिवार ने अपील की है और उम्मीद जतायी है कि प्रधानमंत्री ममता से प्रेणना लें और केंद्र सरकार के नियंत्रण वाली शेष फाइलों को भी सार्वजनिक कर दें।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया
केंद्र सरकार के पास मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर नेताजी के परिजनों की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। यह मुलाकात शाम करीब पांच बजे दिल्ली के सात रेसकोर्स रोड स्थित पीएम आवास पर होगी। खुद मोदी ने इस बारे में ट्वीट किया और कहा कि नेताजी के परिवार से मिलना उनके लिए सम्मोन की बात है।
35 सदस्य मिलेंगे प्रधानमंत्री से शेष देश के बाहर
नेताजी के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस ने बताया कि उनके परिवार के 35 सदस्य और बोस मामले से जुड़े रहे 15 और लोग भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। केंद्र सरकार के पास नेताजी से जुड़ी लगभग 200 फाइलें हैं। इनमें से 70 फाइलें खुफिया एजेंसी आइबी के पास हैं। कुछ फाइलें रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी के पास भी हैं। उनका परिवार सरकार से उन सभी फाइलों को भी मंगाने का आग्रह करेगा। नेताजी की बेटी अनिता बोस फाफ सहित परिवार के कुछ अन्य सदस्य भारत से बाहर होने के कारण बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि विदेश में रहनेवाले परिवार के कुछ सदस्य पीएम से मिलने के लिए खास तौर पर आए हैं।