वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल कांफ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे। पांच साल पहले आज ही के दिन स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत हुई थी।


नई दिल्ली (एएनआई)। पूरे देश में आज वर्ल्ड यूथ स्किल डे (विश्व युवा कौशल दिवस) मनाया जा रहा है। ऐसे में आज कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। यह दिन स्किल इंडिया मिशन के शुभारंभ का प्रतीक है। पांच साल पहले इस दिन ही स्किल इंडिया कैंपेन की शुरूआत की गई थी। यह पहल देश के युवाओं को कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए की गई थी जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक बनाती है। वर्ल्ड यूथ स्किल डे प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त कार्यक्रम वर्ल्ड यूथ स्किल डे प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन के अनुसार युवाओं को रोजगार, सभ्य काम और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने और वर्तमान और भविष्य की वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में कुशल युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के रणनीतिक महत्व को पहचानना है।

Posted By: Shweta Mishra