Independence Day 2024 PM Modi speech Highlights: स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित करते हुए पीएम ने देश की सुरक्षा और प्रगति की बात पर जोर देते हुए ये 10 बड़ी बातें कहीं जिन्‍हें जानना जरूरी है।

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Independence Day 2024 PM Modi Live: स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को 11 वीं बार संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात पर बहुत जोर दिया। कई बड़ी बातें कहीं -

2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से दिए अपने संबोधन में कहा कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का इच्छुक है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में पहला कदम पहले ही उठाया जा चुका है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के भावी मेजबान आयोग (FHC) से संपर्क साधा है और बातचीत शुरू कर दी है। यह कदम 2036 ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

देश को कम्युनल नहीं, सेक्युलर सिविल कोड चाहिए
पीएम मोदी ने सरकार का आगे का विजन भी बताया। पीएम ने कहा कि अब देश में एक सेक्‍युलर सिविल कोड की जरूरत है, ताकि देश के हर वर्ग को समान अधिकार और अवसर मिल सकें।

Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/KamX6DiI4Y

— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024

- पीएम मोदी ने कहा कि एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को मैं समझता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति वहां जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

- पीएम ने कहा कि हमें वन नेशन वन इलेक्‍शन के सपने को साकार करना होगा। इससे देश के विकास की गति और तेज होगी।

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग भारत का भला सोच नहीं सकते, वो सिर्फ खुद का भला सोचते हैं। पीएम ने लाल किले से विरोधियों और विपक्षियों पर वार करते हुए कहा कि देश के लोगों को इन निराशावादियों से बचना होगा।

- पीएम ने कहा कि कई सदी से हमारे पास जो कानून थे, उन्हें हम न्याय संहिता के रूप में लाए हैं। इसके मूल में दंड नहीं, नागरिक को न्याय के भाव को हमने मजबूत बनाया है।

- पीएम मोदी ने कहा कि अब देश का डिफेंस सेक्‍टर भी आत्मनिर्भर बन रहा है। अब हम दूसरे देशों से आयात करने में ही बिजी नहीं रहते, अब हमारा देश खुद मिसाइलें बनाकर अन्‍य देशों को निर्यात भी कर रहा है।

Posted By: Chandramohan Mishra