Rashtriya Ekta Diwas 2019: पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
केवडिया (एएनआई)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आज देश भर के विभिन्न शहरों और गांवों में आयोजित किया जा रहा है। मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हर नागरिक को धन्यवाद देता हूं। भारत 'विविधता में एकता' के लिए जाना जाता है, यह हमारा गौरव है और हमारी पहचान है। सरदार साहब हमेशा यूनिटी ऑफ पर्पस, यूनिटी ऑफ ऐम और यूनिटी ऑफ एंडेवर की बात करते थे।'
Prime Minister Narendra Modi in Kevadia: 'Run for Unity' program is being held in different cities & villages across the country today. I thank every citizen for participating in this program. India is known for 'unity in diversity’; it is our pride and our identity. #Gujarat pic.twitter.com/jTKIUvM0LB
— ANI (@ANI)
जम्मू-कश्मीर में हुए बीडीसी के चुनाव
इसके अलावा केवडिया में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'धारा 370 ने केवल जम्मू-कश्मीर को अलगाववाद और आतंकवाद दिया। यह देश का एकमात्र स्थान था जहां अनुच्छेद 370 मौजूद था, जहां पिछले 3 दशकों में, 40,000 से अधिक लोग मारे गए और कई माताओं ने आतंकवाद के कारण अपने बेटों को खो दिया। अब धारा 370 की यह दीवार ढहा दी गई है।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में पिछले हफ्ते बीडीसी के चुनाव हुए। इसमें 98 प्रतिशत पंच और सरपंचों ने वोट डाला। ये भागीदारी अपने आप में एक एकता का संदेश है। अब जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक स्थिरता आएगी।'
सरकारी कर्मचारियों को मिल रहा 7वें वेतन आयोग का लाभ
पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के सभी सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ मिल रहा है जैसा कि अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों को दिया जाता है।' बता दें कि भाषण के बाद पीएम मोदी ने केवडिया में पुलिस प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का भी दौरा किया।