PM Modi Meditation in Vivekananda Rock Memorial: पीएम मोदी कन्याकुमारी के फेमस विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अपनी 45 घंटे की ध्यान साधना में लीन हो चुके हैं। इस कठिन ध्यान साधना के दौरान पीएम मोदी काफी कड़े नियमों का पालन करते हुए 45 घंटे के सिर्फ तरल आहार लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मौन व्रत करेंगे और अन्य का एक दाना भी ग्रहण नहीं करेंगे...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। PM Narendra Modi Kanyakumari Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार देर शाम को अपनी 45 घंटे की ध्यान साधना शुरू की। वो कन्याकुमारी के मौजूद विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना कर रहे हैं। इस साधना में लीन होने से पहले उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। जिसके तुरंत बाद वो नाव में सवार होकर विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे और उन्होंने वहां 'ध्यान मंडपम' में जाकर ध्यान साधना शुरू की। बता दें कि 30 मई को शुरू हुई ये साधना अब एक जून तक चलेगी। रॉक मेमोरियल पहुंचने के बाद उन्होंने में अपना ध्यान शुरू किया।

पुलिस की तैनाती
कन्याकुमारी में मौजूद विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बाहर करीब दो हजार पुलिसकर्मी और कई सुरक्षा एजेंसियां मौजूद है। सिर्फ यही नहीं, इस जगह की समुद्री सीमाओं पर भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना की पैनी नजर है।

Posted By: Anjali Yadav