प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिट इंडिया डायलॉग में फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों के साथ बातचीत की। इस दाैरान पीएम ने एक फिटनेस प्रोटोकॉल की शुरुआत भी की। यह कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया गया।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग के दौरान &फिट इंडिया एज एप्रोप्रियेट फिटनेस प्रोटोकॉल&य का शुभारंभ किया। फिटनेस प्रोटोकॉल तीन एज कैटेगरी 5-18 वर्ष, 18-65 वर्ष और 65 प्लस के लिए फिटनेस क्रेजी लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी देशभर के फिटनेस विशेषज्ञों और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उनकी फिटनेस दिनचर्या, पोषण, चुनौतियों के अलावा आज के दाैर में फिट रखने की जरूरत के बारे में जानकारी ली। इस दाैरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने अनुभव को फिटनेस के साथ शेयर भी किया।

Delhi: Prime Minister Narendra Modi launches 'Fit India Age Appropriate Fitness Protocols' during an online Fit India Dialogue, to celebrate the first anniversary of the Fit India Movement. pic.twitter.com/xVg0VGvC2E

— ANI (@ANI) September 24, 2020


कार्यक्रम में माैजूद रही ये हस्तियां
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया, जम्मू-कश्मीर की महिला फुटबॉलर अफशां आशिक, अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन, पोषण और व्यायाम विज्ञान विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, योग गुरु स्वामी शिवध्यानम सरस्वती, और राष्ट्रीय संगठन सचिव, भारतीय शिक्षण मंडल, मुकुल कानिटकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम में भाग लिया।

PM Modi interacts with fitness influencers & enthusiasts in online Fit India Dialogue to celebrate 1st anniversary of Fit India Movement. Sports Minister Kiren Rijiju also participating.
Virat Kohli, Milind Soman, footballer Afshan Ashiq and others are interacting with the PM. pic.twitter.com/HXSRhp0bXK

— ANI (@ANI) September 24, 2020
डिजिटल माध्यम से भी भाग लिया था
पीआईबी डाट इन के मुताबिक फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना और इसकी शुरूआत 29 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों में 3.5 करोड़ से अधिक भारतीयों की सामूहिक भागीदारी देखने को मिली है। 15 अगस्त, 2019 को फिट इंडिया फ्रीडम रन में 2 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में 30 करोड़ लोगों ने डिजिटल माध्यम से भी भाग लिया था।

Posted By: Shweta Mishra