UPSC: पीएम खुद ले रहे मामले में रुचि
पीएम मोदी ले रहे हैं रुचि
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यूपीएससी के मुद्दे पर जब अन्य दलों के लोगों ने प्रश्न उठाए तो बीजेपी सांसद वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में स्वयं रुचि ले रहे हैं. इसके साथ ही यूपीएससी एग्जाम से जुड़े मुद्दे का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी बना दी गई है. यह कमेटी जल्द से जल्द इस मामले पर कोई समाधान निकाल लेगी. इसके बाद नायडू ने कहा कि वह पीएम मोदी को लोकसभा में सांसदों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं से अवगत करा देंगे.
मुद्दा राजनैतिक नही
नायडू ने अपने स्पीच में कहा कि सीसैट का मुद्दा राजनैतिक नही है बल्कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष की चिंताए जुड़ी हुई हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह मामला हिंदी भाषी क्षेत्रों से जुड़ा हुआ नही है और सभी क्षेत्रीय भाषाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है.
सपा सांसद ने फिर पूछी टाइमलाइन
इसके बाद सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने इससे पहले एक हफ्ते में समस्या को सुलझाने का वायदा किया था जिसकी समयसीमा अब खत्म हो गई है. उन्होंने जानना चाहा कि आखिर यह समस्या कितने दिन और चलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने इस मुद्दे पर किसी भी तरह की समयसीमा देने से इंकार कर चुकी है. इसके बाद सपा सांसद ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को दंडित करने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस, राजद और सपा सांसदों ने आसन के समीप आकर नारेबाजी की.