फेसबुक फैंस के मामले में अमेरिकी नेताओं को हराया मोदी ने
अमेरिकी साइट ने किया खुलासान्यूयॉर्क टाइम्स ने इंडियन पीएम के फेसबुक पेज का विश्लेषण करके रिपोर्ट जारी की है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह रिपोर्ट सोशल मीडिया एनालिसिस साइट सोशलब्रेकर का हवाला देते हुए प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने अमेरिकी फेसबुक फैंस के मामले में दर्जनों अमेरिकी नेताओं एवं गवर्नरों को पछाड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार वेडनेसडे को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी फेसबुक फैंस की संख्या 170529 थी जो 21 अमेरीकी राजनेताओं एवं गवर्नरों से ज्यादा है. सोशल मीडिया के इस्तेमाल का असर
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के इस्तेमाल ने उनकी पॉपुलेरिटी में जबरदस्त इजाफा किया है. गौरतलब है कि मोदी ने युवा भारत से संवाद स्थापित करने के लिए सभी सोशल मीडिया टूल्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल हैंगआउट को जमकर यूज किया था. इसके साथ ही मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद सोशल मीडिया को अपने संवाद का एक जरूरी अंग मानकर चल रहे हैं. बराक ओबामा भी रखते हैं विदेशी फैंस
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी विदेशी फैंस रखने के मामले में आगे हैं. प्रेसीडेंट ओबामा के अमेरिका से बाहर फेसबुक प्रशंसकों की संख्या 3.78 करोड़ है. वहीं अमेरिका में यह संख्या 1.51 करोड़ हैं. इसके साथ ही ओबामा इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
Hindi News from India News Desk