प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मन की बात करते ही नहीं बल्‍िक सुनते भी हैं। इसका ताजा उदाहरण हैं वो लड़की। जिसने नरेंद्र मोदी से स्‍टोल मांगा और प्रधानमंत्री ने अगले दिन घर भिजवा दिया। पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी का स्टोल आ गया पसंद
महाशिवरात्रि के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर में भगवान शिव की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने गए थे। ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी ने एक बेहतरीन भाषण भी दिया। पूरे कार्यक्रम में सभी की नजरें शिव की मूर्ति पर टिकी थीं लेकिन एक लड़की है शिल्पी तिवारी, जिसको एक स्टोल पसंद आया जो प्रधानमंत्री ने पहना था।

I WANT that stole of @narendramodi!! pic.twitter.com/fGywtkAFXC

— shilpi tewari (@shilpitewari) 24 February 2017


ट्वीट कर मांगा स्टोल
ग्रीन और ब्लू कलर का यह स्टोल पीएम मोदी को ईशा फाउंडेशन के जग्गी वासुदेव ने भेंट किया था। यह स्टोल मोदी को इतना पसंद आया कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान इसे अपने गले में डाले रखा। लेकिन इस स्टोल पर अब शिल्पी की नजर पड़ चुकी थी। बस फिर क्या उसने तुरंत मोदी जी को ट्वीट करते हुए लिखा डाला, कि उसे भी ऐसा ही स्टोल चाहिए। शिल्पी ने उस वक्त सोचा नहीं था, कि उसके मन की बात पीएम मोदी तक पहुंच जाएगी।

Overwhelmed to receive blessings of Adiyogi from modern India's Karmayogi, PM @narendramodi, who is covering miles daily yet hears us all! 🙏 pic.twitter.com/QoT2pF6kK7

— shilpi tewari (@shilpitewari) 25 February 2017
गिफ्ट पाकर हैं खुश
अगले दिन शिल्पी के घर पर गिफ्ट बॉक्स आया जिसमें वही स्टोल था। इसके साथ ही उसमें पीएम मोदी की एक चिठ्ठी भी थी। इस ख़ूबसूरत सरप्राइज़ को शिल्पी कभी नहीं भूल पाएंगी। उन्होंने टि्वटर पर इस खुशी को जाहिर भी किया।

National News inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari